राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरूवार को 10 शिल्पग्राम महोत्सव का आगाज किया। दस दिनों तक देश के कई राज्यों की लोक संस्कृति यहां पर देखने को मिलेगी साथ ही यहां पर आने वाले हजारों लोगों के लिए हस्तशिल्प उत्पाद की करीब 400 स्टाल्स लगाई गई हैं जहां पर खरीददारी की जा सकेगी।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरुवार शाम को मुख्य मंच पर ढोल वादन के शिल्पग्राम महोत्सव का आगाज किया। शिल्पग्राम महोत्सव में दस दिनों में देशभर से आए नामचीन लोक कलाकार अपनी—अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसमें जहां करीब 500 कलाकार अपनी लोक कला का मुक्ताकाशी मंच पर प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोहेंगे, वहीं करीब 400 स्टाल्स पर हस्तशिल्प के उत्पादों की बिक्री होगी।
महोत्सव के दौरान मांडणा और मेहंदी कला प्रतियोगिता के साथ ही फड़ कला शिविर तथा रेखा चित्र कार्यशाला का आयोजन भी होगा। इनमें प्रतिभागी जहां नई कला सीखने के साथ ही अपनी कला को और निखार सकेंगे। पहली बार शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच पर धोद ग्रुप और यारोल पॉपो रॉक स्टार का लाइव कॉन्सर्ट देखने को मिलेगा। धोद ग्रुप बीते आठ माह में 115 देशों में अपनी परफोरमेंस से न सिर्फ हमारी लोक संस्कृति से विश्व के तमाम देशों के कला प्रेमियों को रू—ब—रू कराकर, बल्कि उनके दिलों में भारतीय कल्चर के प्रति सम्मान को दोगुना—ततिगुना करके लौटा है।
विश्व विख्यात आर्टिस्ट और डायरेक्टर रहीस भारती का यह धोद ग्रुप कार्यक्रम में दो दिन परफोरमेंस देगा। यह बैंड जहां कार्यक्रम के दौरान दूसरे दिन फ्रांस के रॉक स्टार यारोल पॉपो के साथ लाइव कॉन्सर्ट पेश करेगा, वहीं पहले दिन इंटरनेशनल जयपुर महाराजा ब्रास बैंड की शानदार प्रस्तुति देगा। दोनों बैंड के करीब 45 कलाकार परफॉर्म करेंगे। पहली मर्तबा यूरोप के साथ ही तमाम दुनिया में धूम मचा चुके फ्रांस के रॉक स्टार यारोल पॉपो को यहां बुलाया गया है। यह मेवाड़ की धरती पर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की उम्दा सौगात है।
One Response
Excellent