राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक उदयपुर प्रवास पर रहेंगे, इस दौरान कटारिया उदयपुर शहर में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया 9 अप्रैल को सायं 7:30 बजे डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां पर प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ एवं देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली के सानिध्य में कार्यकर्ता और पदाधिकारी कटारिया स्वागत करेंगे।
कटारिया वहां से सीधे अपने निवास स्थान पर पहुंचेंगे जहां रात्रि विश्राम कर 10 अप्रैल प्रातः 8:30 बजे नगर निगम में महावीर जयंती के शुभ अवसर पर निकाली जाने वाली वह भी शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे।

शोभायात्रा के समापन पश्चात कटारिया सड़क मार्ग से देलवाड़ा जायेंगे, जहां पर वे सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
11 अप्रैल को राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया सर्किट हाउस में आमजन के साथ जनसुनवाई करेंगे।
12 अप्रैल को स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी के जन्म जयंती पर आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान कृषि महाविद्यालय सभागार में उपस्थित रहेंगे।
इसी दिन शाम को पोरवाल समाज के शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।