बांसवाड़ा में नेशनल हाईवे पर स्थित सदर थाना क्षेत्र के कुपड़ा गांव में गुरुवार देर रात एक भंगार के गोदाम में भयानक आग लग गई और आगजनी में गोदाम में रखे 80 लाख रूपए की कीमत के रखा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण भंगार की दुकान में आग लगी और कुछ ही देर में दुकान पूरी तरह आग के हवाले हो गई। हांलाकि आगजनी की इस घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
आगजनी से कुछ मकान भी आए चपेट में
बांसवाडा के कुपडा गांव में लगी भंगार की दुकान में आग में आसपास के कुछ मकान भी चपेट ने आए लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। आग को फैलने से रोकने के लिए ही रात को गांव के सभी लोग पहुंचे और आग बुझाने में मौके पर पहुंची दमकल की गाडियो में आए दमकलकर्मियों का सहयोग किया।
दमकल की 26 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
आग की घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। हालांकि आग की लपटें इतनी तेज थी कि दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 26 दमकल की गाड़ियों से देर रात को आग पर काबू पाया गया। घटना की सूचना पर एसपी हर्षवर्धन अगरवाला और एसडीएम रजनी भी मौके पर पहुंचे।