वेंडिग डेस्टिनेशन के लिए मशहूर लेकसिटी में देव उठनी एकादशी के साथ ही शादियों का सीजन शुरु हो गया हैं। ऐसे में बाजारों में खासी रौनक दिखाई दे रही हैं। शादियों में सबसे ज्यादा सोने और चांदी की डिमांड होती हैं। वर और वधू पक्ष के लोग शादी के लिए विशेष तौर पर सोने की खरीरदारी करते हैं। दीपावली सीजन में सोने और चांदी के भावों में गिरावट देखने को मिली थी लेकिन अब शादियों का सीजन शुरु होते ही भावों में तेजी देखने को मिल रही हैं।
त्यौहारी सीजन में सर्राफा बाजारों में 23 कैरेट सोने की कीमत 59810 रुपए प्रति ग्राम थी। अब यहीं बढ़कर शादियों के सीजन में 60625 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई हैं। इसके अलावा चांदी के दाम में भी बढ़ोतरी देखने को मिली हैं। चांदी की कीमत पहले 72330 रुपए प्रति किलोग्राम थी अब यहीं बढ़कर 74330 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं।
सर्राफा व्यवसायी इंद्र सिंह मेहता ने बताया कि शादियों का सीजन शुरु हो गया हैं। बाजारों में खरीददारी जमकर हो रही है और भीड़ भी देखने को मिल रही हैं। शादियों में सबसे ज्यादा सोने-चांदी का लेन देन किया जाता हैं। ऐसे में दीपावली सीजन में सोने चांदी के दामों में कमी देखी गई थी लेकिन कुछ दिनों से सोने और चांदी दोनों के भावों में तेजी देखने को मिल रही हैं।
कुछ ग्राहकों की ओर से आभूषणों पर पहले ही एंडवास में बुकिंग करवा दी थी लेकिन बहुत से ग्राहक अभी भी खरीददारी कर रहे हैं, बाजारों में अच्छा रुझान हैं। सोने और चांदी की कीमतो की बात की जाए तो सोमवर को 22 कैरेट सोने की कीमत 57510 से बढ़कर मंगलवार को 57940 रुपए प्रति ग्राम हो गई। वहीं बुधवार को 58100 रुपए प्रति ग्राम देखी गई हैं। इसके अलावा चांदी की बात करे तो सोमवार को चांदी 73720 प्रति किलोग्राम से बढ़कर 73770 प्रति किलोग्राम हो गई। बुधवार को इसमें ओर तेजी देखी गई कीमत 74330 प्रति किलोग्राम देखी गई। आने वाले समय में भावों में ओर भी तेजी आ सकती हैं।