जैन सोशल ग्रुप अनंता की ओर से रोटरी बजाज भवन में उपलब्धि एवं सुनहरा भारत थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपलब्धि कार्यक्रम के तहत जहां तप व उपवास करने वाले जैन बंधुओ का सम्मान किया गया, तो वहीं जेएसजी अनन्ता द्वारा 6 महीने में हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
इसके साथ ही 6 राज्यों की संस्कृति को दर्शाते हुए 7 ग्रुप्स के 83 प्रतिभागियों ने सुनहरा भारत के रूप में रेम्प वाक कर प्रस्तुत किया गया। जेएसजी अनंता की अध्यक्ष डॉ. शिल्पा नाहर ने बताया कि सुनहरा भारत थीम पर दो ग्रुप में राजस्थान इसके अलावा गोवा, गुजरात, कश्मीर, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और पंजाब के परिधानों के साथ ग्रुप के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया।
कश्मीर की नजाकत भरी खूबसूरती,गोवा का अफलातून स्टाइल, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत, राजस्थान की संस्कृति, पंजाब का गिद्दा और गुजरात के परिधानों समेत सभी ने हर राज्य को विभिन्न प्रोप के जरिये प्रस्तुत किया। 35 से 65 उम्र के इन 83 सदस्यों की एनर्जी ने अनन्ता के पदाधिकारियों समेत सभी अतिथियों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया, निर्णायक रूप में मेवाड़ रीजन के अरुण माण्डोत, प्रमिला जैन ने गुजराती ग्रुप को प्रथम स्थान दिया।