उदयपुर। एमबी चिकित्सालय के कॉर्डियोलॉजी विभाग के तीसरी मंजिल पर कांच से बना रखा एलिवेशन शुक्रवार दोपहर को गिर गया। बताया जा रहा है कि यह एलिवेशन काफी पुराना हो गया था और कई समय से जर्जर भी हो चुका था।
शुक्रवार दोपहर को तूफान के असर के कारण चली तेज हवाओं से कार्डियोलॉजी के तीसरी मंंजिल पर बना कांच का एलिवेशन गिर गया। गनीमत यह रही कि उस दौरान नीचे कोई मरीज या उसका तीमारदार नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। यह एलिवेशन टूटकर नीचे तीन कारों पर गिर गया, जिससे तीन कारें क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है।
पुलिस की भी तैयारी पूरी
इधर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण ने सभी थानाधिकारियों को आदेश जारी किया कि थाना क्षेत्र मे डूब एवं बहाव क्षेत्रो का चिन्हीत कर आमजन को उस स्थान से अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर भिजवाया जाए। पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक दल, सरपंच, उपसरपंच, वार्डपंच, बीट कांस्टेबल एवं आसूचना अधिकारी सतर्क रहे। तूफान के दौरान नदी-नालों में अत्यधिक पानी आने और पुलिया के उपर से पानी बहने की स्थिति में वाहनों को पुलिया के उपर नहीं जाने दे। इसक लिए पर्याप्त जाब्ता तैनात करें।