उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सलूम्बर में आयोजित विशाल जनसभा में सराड़ा-चावण्ड को भी नगर पालिका बनाने की घोषणा की है। साथ ही सलूम्बर में कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की है।
उदयपुर में किसान सम्मेलन में घोषणाओं के बाद मुख्यमुंत्री अशोक गहलोत सलूम्बर को जिला बनाने पर आयोजित एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाराणा प्रताप नगर पालिका सराडा-चावंड की घोषणा की है। इसके साथ ही सेमाल और खरका गांव में पीएचसी की घोषणा की है।
सीएम ने सलूंबर में कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। सलूम्बर में 5 करोड़ की लागत से रूठी रानी महल और हवा महल जयसमंद का जीर्णोद्धार करवाने घोषणा की है। इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा सलूंबर के जिला बनने के बाद अब यहां विकास और तेज गति से होगा, लोगों को अपने काम के लिए उदयपुर तक भटकना नहीं पड़ेगा। लोगों का समय बचेगा।
मुख्यमंत्री ने मंच से राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में भी बताया। कहा कि राज्य सरकार इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के माध्यम से 500 रुपए में गैस सिलेंडर दे रही। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के माध्यम से शहरों में रोजगार गारंटी सुनिश्चित हुई।
कामधेनु योजना के माध्यम से पशुओं का पहली बार बीमा किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में किसानों को दो हजार यूनिट तक फ्री बिजली मिल रहीए। सीएम ने बताय कि सरकार ने गौशालाओं को खुल कर अनुदान दिया है। इस दौरान मंच पर जिला प्रभारी मंत्री एवं राजस्व मंत्री रामलाल जाट, जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, विधायक प्रीति शक्तावत,धरियावद विधायक नगराज मीणा, प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा, समाजसेवी लाल सिंह झाला सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।