उदयपुर। राजस्थान की लोक-संस्कृति, परंपरा और नारी-सशक्तिकरण का प्रतीक ‘घूमर महोत्सव 2025’ अब उदयपुर संभाग में रंग भरने को तैयार है। पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच ने बताया कि प्रतिभागियों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण कार्यशाला 13 से 17 नवम्बर तक नगर निगम के पंडित दीनदयाल सभागार में आयोजित की जाएगी। यह प्रशिक्षण प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। इसके बाद 18 नवम्बर को भंडारी दर्शक मंडप में पूर्वाभ्यास तथा 19 नवम्बर को मुख्य कार्यक्रम होगा।
संयुक्त निदेशक ने कहा कि जो प्रतिभागी अभी तक पंजीकरण नहीं करा पाए हैं, वे स्थल पर पहुँचकर भी पंजीकरण कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी की पहल पर राज्य सरकार द्वारा यह महोत्सव 19 नवम्बर को प्रदेश के सातों संभागीय मुख्यालयों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा।

राजस्थान की शाही नृत्य परंपरा ‘घूमर’ इस अवसर पर नई ऊर्जा और उत्साह के साथ मंच पर उतरेगी। उदयपुर में महोत्सव का पोस्टर विमोचन पूर्व में ही किया जा चुका है।
कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों, महिला संस्थाओं, सांस्कृतिक क्लबों, कॉलेजों तथा डांस स्कूलों की छात्राएँ सक्रिय भागीदारी कर रही हैं। महोत्सव का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक लोक-संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुँचाना और महिलाओं को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना है। पंजीकरण व्यक्तिगत एवं सामूहिक दोनों श्रेणियों में हो रहा है, जहाँ समूह वर्ग में 20 से 25 सदस्य शामिल हो सकते हैं। इसके लिए पर्यटन विभाग ने विशेष हेल्प डेस्क भी स्थापित किए हैं।




