कांग्रेस ने मरीजों के परिजनों के साथ मिलकर जताया विरोध, शहर जिला भाजपा आई मीणा के समर्थन में
उदयपुर। बेडवास स्थित जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल में बिना अनुमति बने भवनों को सीज करने के बाद मामले में भाजपा ओर कांग्रेस आमने सामने हो गई हैं। गुरूवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता ओर पूर्व उप जिला प्रमुख श्यामलाल चौधरी के और हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने मिलकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर यूडीए की ओर से की गई कार्यवाही पर विरोध दर्ज करवाया ओर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन करने पहुंचे जनप्रतिनिधियों ओर लोगों ने बताया कि जीबीएच जनरल एवं कैंसर हॉस्पिटल इस क्षेत्र में विगत दस वर्षों से सेवारत है। इसकी स्थापना से सभी लोग यहां मिलने वाली उत्कृष्ठ चिकित्सकीय सेवा का लाभ उठा रहे है।
कैंसर, हार्ट, किडनी, न्यूरो एवं अन्य सुपरस्पेशियलिटी सेवा सरकार की योजनाओं में निःशुल्क उपलब्ध हो रही हैं। वर्तमान में हॉस्पिटल में 600 से अधिक मरीज भर्ती है और रोजाना दो हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचते है। लोगों ने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाया कि हॉस्पिटल के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पूरी तरह से व्यक्तिगत द्वेषता से प्रेरित प्रतीत हो रही है। एक जनप्रतिनिधि का इस तरह चिकित्सा सुविधा पर किया गया आघात क्षेत्रीय लोगों को मिल रही सुविधा में बाधा पहुंचाने व उससे वंचित करवाने वाला कृत्य नजर आता हैं। पूर्व जिला श्यामलाल चौधरी ने बताया कि इस हॉस्पिटल में उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से तीन हजार से ज्यादा लोग कार्य करते हैं। यह बेरोजगार हो जाएगेंं वहीं विधानसभा में विधायक फूल सिंह मीणा द्वारा उठाए गए सवाल पर एक घंटे बाद यूडीएच मंत्री द्वारा दिए गए निर्णय से यह स्पष्ट होता है कि यह पूरा मामला व्यक्ति विशेष का लगता हैं।
शहर जिला भाजपा उतरी विधायक मीणा के समर्थन में
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा पर आरोप लगने के बाद गुरूवार को शहर जिला भाजपा विधायक मीणा के समर्थन में उतर गई। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे ओर कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
रवीन्द्र श्रीमाली ने बताया कि विधायक फूल सिंह मीणा ने जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल में बिना अनुमति के भवनों के मामले को उठाया ओर यूडीएच मंत्री ने कार्यवाही के आदेश दिए। इससे परेशान होकर हॉस्पिटल प्रशासन ने जो आरोप लगाए है वह गलत हैं। उन्होंने बताया कि विधायक को बदनाम करने की साजिश की जा रही है यह गलत हैं। इस मामले में जिला प्रशासन निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें। इस दौरान महामंत्री गजपाल सिंह राठौड़, मनोज मेघवाल, देबारी मंडल अध्यक्ष दूल्हेसिंह देवडा, पूर्व प्रधान तखत सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
विधायक मीणा के भांजे हिम्मत सिंह मीणा ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से विधायक मीणा के भांजे हिम्मत सिंह मीणा पर अवैध वसूली करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद गुरूवार को हिम्मत सिंह ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में जांच की मांग की। मीणा ने बताया कि हॉस्पिटल के खिलाफ हुई कार्यवाही के बाद हॉस्पिटल प्रशासन पूरी तरह से बौखला गया हैं। इसलिए इस तरह के आरोप लगा रहा हैं। चंदा वसूलने की बात पर मीणा ने बताया कि वे कभी भी हॉस्पिटल चंदे के लिए नहीं गए। उनका राजनिति से कोई लेना देना नहीं हैं। हॉस्पिटल प्रशासन केवल उन्हे फंसाने के लिए गलत आरोप लगा रहा हैं।