उदयपुर शहर कांग्रेस प्रत्याशी पर साधा निशाना विधानसभा चुनाव को लेकर किए जा रहे प्रचार प्रसार के थमने से पहले भाजपा शहर विधानसभा के प्रवासी प्रभारी विष्णु मित्तल ने प्रेस कांफ्रेस कर उदयपुर शहर के कांग्रेस प्रत्याशी को आडे हाथो लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को पहले यहां पर पांच साल रहना चाहिए और लेकसिटी की स्थिति के बारे में जानकारी होने के बाद ही यहां से चुनाव लड़ना चाहिए।
विष्णु मित्तल ने कहां कि कांग्रेस प्रत्याशी जिस तरह से भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगा रहे हैं वह अनुचित नहीं हैं। भले ही वे ज्यादा पड़े लिखे हो लेकिन चुनाव जीतने के लिए लोगों के बीच रहना पड़ता हैं। मित्तल ने कहा कि उन्हें न तो मेवाड का इतिहास पता हैं और न ही यहां की संस्कृति और भूगोल। इससे पहले जमशेदपुर में चुनाव लड़े थे और वहां पर जमानत जब्त हो गई। कांग्रेस तरह — तरह के लालच दे रही हैं वह गलत हैं। इसके अलावा मित्तल ने सनातन को लेकर दिए गए बयान पर कहां कि पहले वे जान ले कि सनातन धर्म क्या हैं। सबसे पहले सनातन का विरोध तो उन्होंने किया हैं। उन्हें अपनी पढ़ाई और डिग्रियों का बहुत घमंड हैं। जनता डिग्रियों से नहीं बल्कि व्यक्ति के व्यक्तित्व और पार्टी को देखकर चुनाव में वोट करती हैं।