उदयपुर। ग्रामीण क्षेत्रों से फाईनेंस की किश्ते का लाखों रूपया एकत्रित कर लाने वाले फाईनेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर लाखों रूपए लूटपाट करने में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अब तक 8 वारदातें करना स्वीकार किया है।
गोवर्धनविलास थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत ने बताया कि थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार फाईनेंस कंपनियों के कलेक्शन कर लाने वाले कर्मचारियों के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटनाएं हो रही थी और बदमाश अब तक लाखों रूपए लूट चुके है। इस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में एएसआई कालू लाल, प्रदीप कुमार, मनोहर सिंह, कांस्टेबल दिनेश सिंह, दिनेश कुमार, शैतान राम, सुरेन्द्र सिंह, अंकित सिंह, मोहन लाल, लोकेश रायकवाल की टीम ने जहां-जहां घटना हुई व जिस-जिस रूट से फाईनेंस कर्मचारी लोन की किश्त ईकट्ठा करते उस मार्ग के आस-पास करीब 500 सीसीटीवी कैमरे चैक किए। सारे रूट करीब 100 किलोमीटर में पडने वाले विभिन्न कम्पनियों के मोबाईल टावर से मोबाईल डेटा एकत्र कर उनका विश्लेषण किया।
अलग-अलग क्षेत्रों व अलग-अलग तारीखों की घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर उनके फुटेज का मिलान किया। अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे बदमाशों के कद-काठी, हुलिया, वेशभूषा व घटना में प्रयुक्त वाहन के आधार पर जिले के पाटीया, पहाडा, डूंगरपुर के बिछीवाडा व सलुम्बर के परसाद थाने के कुछ संदिग्ध युवको को चिन्हीत किया। इस आधार पर पुलिस टीम ने राकेश कुमार पुत्र शिव राम मीणा निवासी नेर फलां अ खरबर परसाद व अजीत कुमार पुत्र कांति लाल मीणा निवासी बलीचा फला राजनगर पाटिया को पकड़कर पूछताछ की तो वह पहले तो पुलिस को गुमराह करने लगे। जिनको पुलिस टीम ने सख्ती से पूछताछ की तो इन बदमाशों अपनी गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर फाईनेंस कर्मचारियों के साथ लूट की 8 वारदातें करना स्वीकार किया। आरोपियों से पूछताछ में ओर भी वारदातें खुलने की संभावना है।
आरोपियों ने इस वारदातों को अब तक कबूला
> 16 फरवरी को काया में एक फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी के साथ 72 हजार रूपए की लूट।
> 16 मार्च को काया में फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी 98 हजार रूपए की लूट।
> 23 मई को होटल चरण कमल के पास उण्डावेला हाईवे पर फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी से 88 हजार रूपए की लूट।
> 26 जुलाई को होटल चरण कमल के पास उण्डावेला हाईवे पर फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी से 79 हजार रूपए की लूट।
> 4 अक्टूबर को होटल चरण कमल के पास उण्डावेला हाईवे पर क्रेडिट कम्पनी के कर्मचारी से 1.90 लाख रूपए की लूट।
> 22 नवम्बर को बारापाल में हाईवे पर फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी से 1.08 लाख रूपए की लूट।
> 27 नवम्बर को काया जैन मंदिर के पास हाईवे पर फाईनेंस कम्पनी के कर्मचारी से 78 हजार रूपए की लूट।
> 1 अक्टूबर को बोरी कुंआ पास हाईवे पर फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी से 1.50 लाख रूपए की लूट।