खाने पीने की खुली वस्तुओं के खरीदने पर कई बार उनमें कीडे या फिर ऐसा कई चीजें निकलने की शिकायत होती हैं जो कि शरीर की जानलेवा भी साबित हो सकती हैं लेकिन उदयपुर शहर की रजा कॉलोनी में साफ्ट ड्रिंक फ्रुटी में कीडा निकलने से वहां हडकंप मच गया।
रजा कॉलोनी में रहने वाली तय्यैबा नाम की महिला अपने डेढ़ साल के बच्चे के लिए नजदीक की दुकान पर सॉफ्ट ड्रिंक खरीदने गई। वहां पर महिला ने बच्चे की जिद्द पर फ्रुटी खरीदी। इसके बाद पीने के लिए उसमें पाइप डाला गया तो पाइप उसमें फंस गया। इस पर पैकेट खोला गया तो उसमें सबसे पहले छोटे—छोटे कीडे दिखाई दिए लेकिन बाद में पूरा पैकेट खोलने पर उसमें एक बडा कीडा दिखाई दिया।
जिसे देखकर डेढ़ साल का बच्चा और उसकी मांग डर गई। हांलाकि दुकानदार ने यह कहकर पल्ला झाड लिया कि वह कम्पनी से पैक होकर आई हैं लेकिन जिस तरह का कीडा निकला अगर बच्चा उसे पी लेता तो शायद उसके साथ कोई हादसा हो सकता था। इस तरह के मामलो को रोकने के लिए प्रतिष्ठित कम्पनियों को ठोस कदम उठाने की जरूरत हैं अन्यथा किसी की जिंदगी के साथ खिलवाड हो सकता हैं।