दुनिया भर में कई ऐसे ऐतिहासिक धरोहरें हैं, जो सालों से अपने अंदर न जाने कितने किस्से और कहानियों को संजोए हुए है। इन स्मारकों और स्थलों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। ऐसी विरासतों को संभाले रखने के लिए ही विश्व विरासत दिवस मनाया जाता है।
भारत में कुल 3691 ऐसे स्मारक और स्थल हैं, जिसमें से 40 यूनेस्को विश्व धरोहर स्थलों के रूप में नामित हैं। उदयपुर में भी ऐसे कई स्मारक और स्थल है जिन्हे देखने सैंकड़ों लोग पहुंचते है। विश्व विरासत दिवस के अवसर पर उदयपुर के आयड स्थित आहड़ संग्रहालय पर देसी विदेशी पर्यटकों के लिए संग्रहालय निशुल्क रखा गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में देसी विदेशी पर्यटक आहड़ संग्रहालय पहुंचे और संग्रहालय को देखा आपको बता देंगे किस संग्रहालय में आहड़ सभयता के अवशेष और सैकड़ों वर्ष पुराना हथियार बर्तनों की प्रदर्शनी देखी।