उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के संघठक कॉमर्स कॉलेज के महासचिव ने अपने घर पर फांसी लगाकर जीवन लीला को समाप्त कर दिया। महासचिव के इस कदम ने सभी को हैरत में डाल दिया। हांलाकि अभी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। घटना सवीना थाना क्षेत्र मे हुई।
घटना के बाद सवीना थाना पुलिस ने बताया कि महासचिव विश्वजीत सिंह शक्तावत शीतल कॉलोनी में रहता था और मंगलवार को घर पर अकेला थे। परिजन दोपहर को रिश्तेदार से मिलने के लिए देवाली गए हुए थे। इस दौरान विश्वजीत सिंह ने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला को समाप्त कर दिया।
बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इससे पहले जब परिजन देर शाम घर लौटे तो मकान का गेट अंदर से बंद मिला। काफी खटखटाने के बाद भी अंदर से जबाव नहीं मिला। ऐसे में गेट तोड़कर अंदर गए तो कमरे में विश्वजीत का शव फांसी पर लटका था। जिसे देखकर वे हैरान रह गए। परिजन उन्हें नीचे उतारकर तुरंत निजी हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस अब विश्वजीत सिंह शक्तावत की मौत के कारणों का पता करने मे जुटी हुई हैं।