उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के चश्मदीद राजकुमार शर्मा से मिलने के लिए शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे उनके घर पहुंची। यहां पर राजे ने परिजनों से मुलाकात करते हुए राजकुमार शर्मा के हालातों के बारे में जानकारी ली। राजे ने यहां पर बेटी की शादी में सहयोग करने की बात कही वहीं आर्थिक सहायता के रूप में एक लाख रूपए प्रदान किए।
राजे ने परिजनों से कुछ देर बात की। इस दौरान राजकुमार शर्मा के परिजनों ने राजे से कहा कि उन्हें आर्थिक सहायता के रूप में केवल पांच लाख मिले हैं। इसके अलावा किसी को भी नौकरी नहीं मिलने से घर गुजारा चलाना मुश्किल हो रहा हैं। परिजनों ने यह भी कहा कि उन्हें यहां पर रहने में परेशानी आ रही हैं साथ ही आसपास का माहौल सही नहीं होने से कई अन्य जगह पर मकान दिलाने की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे ट्वीट जारी करते हुए कहा कि
उदयपुर की ये गलियां आज भी कन्हैया लाल हत्याकांड को याद कर सहम उठती हैं। गत वर्ष उदयपुर में हुए जघन्य हत्याकांड के गवाह श्री राज कुमार शर्मा जी से मिलने का मन हुआ। इसलिए आज उनके घर गई तथा उनसे व परिवारजनों से मुलाकात की। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसे देखते हुए उनकी बिटिया के विवाह की जिम्मेदारी मैंने ली है। हादसे के बाद से यह परिवार खुद को उबार नहीं पाया है। न्याय दिलाने के लिए हम सब इन परिवारों के साथ खड़े हैं।
आपको बता दे कि कन्हैयालाल हत्याकांड के दौरान राजकुमार शर्मा दुकान में बैठकर कपडे सिल रहे थे। घटना का पूरा दृश्य देखने और बार-बार वहीं बात जहन में होने से उन्हें दो बार ब्रेन हेमरेज तक हो गया। हांलाकि सरकारी खर्चे पर उनका ऑपरेशन भी हुआ लेकिन कोई खास फर्क नहीं पडा। राजकुमार की हालत नाजुक बनी हुई है।
शनिवार को राजे ने मुलाकात कर परिजनों को ढ़ाढस बंधाने के साथ मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजकुमार की हालत देखने के लिए पहुंची हूं। शर्मा के घर पहुंचने से पहले कई लोगों ने राजे का जगह-जगह स्वागत किया। राजे ने अभिभूत होकर लोगों के स्वागत का मान रखा और अभिवादंन स्वीकार किया।