वन विभाग की ओर से इको ट्यूरिज्म को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू किए गए वन भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। 20 अगस्त को फुलवारी की नाल पानरवा का भ्रमण कराया जाएगा। मॉनसून और बारिश के समय घाटी को ऊपर से नीचे तक फूलों से सजा देख सकते है।
यहाँ खासकर महुए के पेड़ों पर लगे आर्किड के छोटे-छोटे पौैधे पर बहुत ही सुंदर और प्रसिद्ध फूल (ऑर्किड्स) लगते हैं। इसके अलावा वन्यजीव- लॉन्ग टेल्ड नाइटजार बर्ड, तेंदुआ, उड़ने वाली गिलहरी, एशियन गिरगिट, माउस डियर, चार सींग वाला मृग आदि जंगली जीव आप यहां देख सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति अपनी बुकिंग करवा सकते हैं।
अगला वन भ्रमण फुलवारी की नाल:
उप वन संरक्षक अरुण कुमार ने बताया कि प्रकृति प्रेमियों की मांग को देखते हुए वन भ्रमण की अगली कड़ी में 20 अगस्त को फुलवारी की नाल पानरवा का भ्रमण कराया जाएगा। गौरतलब है कि वन भ्रमण की शुरूआत भी फुलवारी की नाल से हुई थी।
यह मिलेगी सुविधाएं
इसमें वातानुकुलित वाहन से परिवहन, प्रातः चाय नाश्ता, दिन का भोजन, शाम की चाय, अभयारण्य प्रवेश शुल्क, टॉलटैक्स, इको गाईड चार्ज, इको स्थल के साफ-सफाई का चार्ज एवं समस्त कर शामिल हैं।
One Response
मैं भी चिरंजीवी में जुड़े हैं