सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 का शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माछला मगरा में आयोजित हुआ। तीन महीनों में 6-6 दिन चलने वाले इस विशेष टीकाकरण अभियान में टीकाकरण से वंचित व छूटे हुए जन्म से 5 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा। अभियान का प्रथम चरण 12 अगस्त तक संचालित किया जाएगा।
इस मौके पर सघन मिशन इंद्रघनुष 5.0 अभियान को सफल बनाने के लिए क्षेत्र की आशा सहयोगिनीयो को संयुक्त निदेशक डॉ काजी ने अभियान की जानकारी देते हुए निर्देशित किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया अभियान के तहत टीकाकृत किए गए बच्चों और गर्भवती महिलाओं के कवरेज की एंट्री यूविन साॅफ्टवेयर में की जाएगी। साॅफ्टवेयर के माध्यम से ही प्रदेश के लाभार्थी गर्भवती महिला व बच्चों को टीके देश में कहीं भी लगाए जा सकेंगे और उनकी एंट्री यूविन साॅफ्टवेयर में हो सकेगी।
सघन मिशन इंद्रघनुष 5.0 अभियान तीन चरणों में आयोजित
प्रथम चरण 8 से 12 अगस्त तक, द्वितीय चरण 11 से 16 सितंबर तक और तृतीय चरण 09 से 14 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा।
आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि आज उदयपुर जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों पर विशेष सत्रों का आयोजन कर वंचित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को बुला कर टीके लगाए जा रहे हैं। प्रथम चरण में अधिक से अधिक बच्चों को टीकाकृत किया जायेगा जिससे लक्ष्य को हासिल कर सकें। अगले दो चरणों में इनकी मोनिटरिंग की जायेगी।
शुभारंभ कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक डॉ जेड ए काजी, सीएमएचओ डॉ शंकर एच बामनिया,आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य, डब्ल्यू एच ओ प्रतिनिधि डॉ.अक्षय व्यास ,युनिसेफ की श्रीमती यशी, डॉ राकेश गुप्ता, डॉ प्रेरणा भार्गव,यूपीएम वैभव सरोहा और माछला मगरा क्षेत्र की एएनएम व आशा सहयोगिनी उपस्थित रहे।