सावन मास के पहले सोमवार को उदयपुर के महाकाल मंदिर में सैकडों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। महाकाल मंदिर में शिवलिंग पर भक्तों ने जलाभिषेक के साथ साथ दुग्धाभिषेक भी किया ओर लोगों ने अपनी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना भी की।
मान्यता है कि सावन मास में सोमवार को भगवान महादेव की विशेष पूजा अर्चना करने से भगवान शिव सबकी मनोकामना पूरी करते हैं ओर इसी के चलते शिवालयों में भक्तोें की अच्छी खासी भीड़ रही। महाकाल में मंदिर में सावन मास के दौरान विशेष प्रकार के आयोजन होगें। पहला सोमवार होने से महाकाल के मंदिर में सुबह से ही विशेष पूजा अर्चना की जाएगी ओर प्रदेश के अमन चैन ओर खुशहाली के लिए प्रार्थना की जाएगी।
बता दे कि उदयपुर के महाकाल मंदिर में पूरे सावन मास मे उज्जैन के महाकाल मंदिर के तर्ज पर पूजा होगी ओर उज्जैन के मंदिर में होने वाली विशेष पूजा की पद्धति को उदयपुर के महाकाल मंदिर में अपनायी जाएगी। सावन महोत्सव के प्रथम सोमवार को विधि विधान और परम्परागत रूप से आशुतोष भगवान श्री महाकालेश्वर के विग्रह रूप को रजत पालकी में विराजमान कर अभिजित मुर्हूत में मंदिर की परिक्रमा हुई। इस दौरान सैकड़ों भक्त मौजूद रहे। मंदिर की परिक्रमा के बाद मण्डप में महाआरती की गई।