उदयपुर। उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को अनोखा दृश्य देखने को मिला। मौका था आस्था स्पेशल ट्रेन का, जो कि अयोध्या के लिए रवाना हुई।
इस ट्रेन में उदयपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुए राम भक्तों के चेहरों पर जीतनी खुशी थी उतनी ही खुशी के आंख में आसू भी थे।
सभी भक्तों के गले में भगवा उपरणा था और ट्रेन के रवाना होने से पहले सिटी स्टेशन पर भगवान राम के जयकारों से गूंज उठा तो दूसरी और ट्रेन में बैठने के बाद ट्रेन के सभी डिब्बो में भी जयकारों की भारी गूंज सुनाई दी।
स्टेशन पर भगवान श्रीराम के दर्शन करने जा रहे यात्रियों को छोड़ने आए परिवारजनों ने खुशी-खुशी जय श्रीराम के नारों के साथ अपनों को विदा किया।
विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत के सह मंत्री सुंदरलाल कटारिया के समन्वय में रवाना हुई ट्रेन में उदयपुर में डिप्टी मेयर पारस सिंघवी, पूर्व मेयर रजनी डांगी, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा अलका मूंदड़ा सहित कई आरएएसए के कार्यकर्ता, पार्टी पदाधिकारी आदि शामिल है।
कार सेवकों के लिए 33 साल पहले का दृश्य आया सामने
यात्रा के लिए अयोध्या जा रहे ट्रेन में कई यात्रियों ने कहा कि उस समय जब कार सेवा के लिए वे यहां से ट्रेन में गए तब की तस्वीरें उनके सामने है और आज भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन गया और वहां भगवान राम के दर्शन करने का मौका पहली ट्रेन में हमे मिला है हम भाग्यशाली है।
ट्रेन में जा रहे उदयपुर नगर निगम के उपमहापौर पारस सिंघवी ने 33 साल पहले के दृश्य को याद करते हुए कहा कि 1990 में कार सेवक भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण का कार्य करवाने और विवादित ढांचे को गिराने के लिए अयोध्या गए थे लेकिन उस समय का दृश्य और आज के दृश्य में अंतर हैं।
अब मंदिर बनकर तैयार हो चुका हैं। इस बात की खुशी है कि सभी भक्तों को भगवान श्रीराम के दर्शन करने का मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी कि कहा कि वे अपने आप धन्य मानते हैं।
ट्रेन को पीठाधीश्वर महंत अच्युतानंद महाराज ने दिखाई हरी झंडी
सिटी रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर 1.30 बजे स्पेशल ट्रेन को वागड़ मेवाड़ के बेणेश्वर पीठ के पीठाधीश्वर महंत अच्युतानंद महाराज, उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के डीआरएम राजीव धनखड़, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन और उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा आदि
ने ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
ट्रेन को दूल्हन की तरह सजाया गया
इस पूरी ट्रेन को सजाया गया है। ट्रेन के इंजन को मालाओं से सजाया गया तो हर कोच को गुब्बारों से सजाया गया। ट्रेन में जाने वाले यात्रियों को माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। परिवारजन और दोस्तों ने यात्रियों को माला पहनाकर विदा किया और उनके साथ सेल्फी भी ली।
सिटी रेलवे स्टेशन से सर्वाधिक 636 यात्री बैठे, इसके अलावा उदयपुर जिले के मावली से यात्री सवार हुए। आगे भीलवाड़ा, विजयनगर और अजमेर के यात्री भी इसमें चढ़ेंगे। उदयपुर से जो यात्री सवार हुए उसमें उदयपुर जिले के अलावा संभाग से भी यात्री थे।