उदयपुर। उदयपुर जिले के कानोड़ कस्बे में 28 मई को एक व्यापारी के साथ हुई मारपीट के मामले में बुधवार को जैन समाज के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए थानाधिकारी से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
थानाधिकारी के मुलाकात करने के बाद जैन समाज के लोगों ने बताया कि 28 मई को व्यापारी के साथ इसलिए मारपीट की गई क्यों कि व्यापारी ने उधार देने से मना कर दिया। मारपीट करने वाले भाजपा पार्षद और उसके भाई के खिलाफ थाने में मुकद्मा दर्ज करवाया गया हैं। व्यापारियों ने कहा कि भाजपा पार्षद और उसके भाई ने अभी एक व्यापारी के साथ मारपीट की हैं और उसे यही पर नहीं रोका गया तो आगे दादागिरी बढ़ जाएगी।
जैन समाज के लोगों का कहना हैं कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो थाने का घेराव किया जाएगा तथा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज भाणावत, पार्षद पारस नागौरी, पूर्व पार्षद,कोमल कामरिया, संजय जारोली, महावीर मेहता, कोमल गदिया, भगवती लाल रातडिया, महावीर दक, शुभम अलावत, हैप्पी सहलोत सहित जैन समाज के प्रतिनिधि व व्यापार मंडल के सदस्य मौजूद थे।