उदयपुर। घासा पुलिस ने बेची गई जमीन के पैसों की मांग को लेकर पिता पर ल_ से हमला कर हत्या करने वाले बेटे को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि 10 अगस्त रात्री में सूचना मिली कि विजनवास में बाबूलाल पुत्र फतेह लाल भील निवासी विजनवास स्कूल के पास के साथ उसके पुत्र किशन लाल भील ने जमीन बेचने से खाते में आए पैसे निकलवाकर देने की बात को लेकर झगड़ा किया, जिसमें किशन लाल ने लकड़ी से मारपीट करने से आई चोट से घर के अंदर मौके पर बाबूलाल की मौत हो गई।

जिस पर पुलिस मौके पर गई तो बाबूलाल की लाश खाट पर रखी हुई थी, उसके सिर में चोट के निशान था और खून निकला हुआ था। साथ ही आंगन में भी जगह-जगह खून बिखरा हुआ था। पुलिस ने मृतक बाबुलाल के भाई हिरालाल की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में थानाधिकारी के नेतृत्व में एएसआई हीरालाल, हैड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल महेन्द्रसिंह, अजयसिंह, हिमांशु, सीताराम, समयराज की टीम ने जांच करते हुए आरोपी किशनलाल पुत्र बाबूलाल भील निवासी विजनवास स्कूल के पास विजनवास को गिरफ्तार किया गया।