उदयपुर जिले की बेकरिया थाना पुलिस ने हाईवे पर रात्रि के समय में वाहनों पर पथराव कर वाहनों को नुकसान पहुँचाने में नाबालिग बच्चों के पिता को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी प्रभुसिंह ने बातया कि गोगुन्दा-पिण्डवाडा फोरलेन पर लोहारचा व क्यारी के आस-पास शाम व देर रात में आने जाने वाले वाहनो पर पहाड़ो से व पेडो की आड़ छुप कर पत्थर फेंक वाहनो को क्षतिग्रस्त करने की लगातार घटनाए हो रही थी।
इस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सादा वस्त्रों में गुप्त ठिकानो पर बैठा कर घटना करने वाले बदमाशो पर नजर रखी गई तो पहाड़ो पर छपकर वाहनो पर पत्थर फेंकने की घटना में शिवडीया गांव बेकरिया निवासी 10-11 वर्ष के लड़को द्वारा पत्थरबाजी करना सामने आया। इस पर इन लड़को का नाम पता लगाकर थानाधिकारी के नेतृत्व में इन नाबालिगों के परिजनों को बुलाया गया। पुलिस ने पत्थरबाजी की घटनाएं करने के बारे में परिजनों से पूछताछ करने पर सामने आया कि इन नाबालिगों के परिजनों को भी इसकी जानकारी थी पर परिजनोंं ने कभी भी अपने बच्चों को रोका नहीं।
इस पर पुलिस ने बच्चों अभिभावक हुरमाराम पुत्र धुलाराम गरासिया, जगाराम पुत्र हुंसाराम गरासिया, टिपाराम पुत्र चापाराम गरासिया, दौलाराम पुत्र वनारामगरासिया, मोहनराम पुत्र लखराम गरासिया, जगाराम पुत्र हुंसाराम गरासिया, चतराराम पुत्र जगाराम गरासिया निवासी शिवड़िया बेकरिया को नाबालिगो को शह देकर वाहनो पर पत्थर बाजी की घटनाए लूटपाट के इरादो से कराने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।