उदयपुर शहर के खुशियों का फतहसागर अब कभी भी छलक सकता हैं। फतहसागर में मदार नहर से लगातार पानी की आवक के चलते जलस्तर करीब 12 फीट पहुंच चुका हैं। 13 फीट की होते ही फतहसागर के गेट खोल दिए जाएगें। हांलाकि जलस्तर के 12 फीट पहुंचने के बाद गेट के नीचे से पानी रिसना शुरू हो गया हैं।
पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद छोटा और बडा मदार के ओवरफ्लो का पानी यहां पहुंच रहा हैं। इस बार हरियाली अमावस्या से पहले फतहसागर के छलकने की उम्मीद दिखाई दे रही हैं। ऐसे में मेले में आने वाले मेलार्थियों की भीड़ और अधिक होगी। वहीं बीते चौबीस घंटे में उदयपुर जिले में हुई बारिश की बात करे तो सबसे ज्यादा सेमारी और ऋषभदेव में दो-दो इंच बारिश हुई हैं।
सीसारमा नदी से लगातार पानी का आवक होने से स्वरूपसागर के दो गेट अभी भी खोल रखे है। इससे स्वरूपसागर से आयड़ होकर पानी उदयसागर झील में पहुंच रहा हैं। उदयसागर झील का भी जल स्तर 20 फीट से अधिक हो गया हैं। इधर लापरवाही करने वाले लोगों से सिविल डिफेंस की टीम ने अपील की हैं कि वे कई पर भी किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करे।