उदयपुर। राजस्थान में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव शनिवार को भी देखा गया। राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलो में शुक्रवार देर रात बारिश हुई। वहीं लेकसिटी में भी बीती रात के साथ शनिवार दोपहर में बादलों के तेज गर्जन के साथ बारिश शुरू हुई। शहर में बारिश के साथ ग्रामीण इलाकों में हुई बारिश ने किसानों की नींद उड़ा दी।
मौसम परिवर्तन के बाद जहां एक और शनिवार को दोपहर में बादल छाने से अंधेरा हो गया तो वहीं बारिश के बाद सर्दी बढ़ गई। मौसम केंद्र जयपुर की माने तो शनिवार को सीकर, सवाई माधोपुर, करौली, झुंझुनूं, जयपुर, धौलपुर, दौसा, भरतपुर और अलवर जिलों में तेज बारिश, बिजली चमकने, ओलावृष्टि होने और कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर स्पीड से तेज हवा चलने की आशंका जताते हुए इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं।
प्रदेश के 12 जिलो में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग जयपुर की माने तो आने वाले 24 घंटो में कई जिलों में तेज बारिश हो सकती हैं। इसके अलावा आंधी और ओलावृष्टि की आशंका भी जताई गई हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया हैं। इसमें प्रदेश की राजधानी जयपुर भी शामिल हैं। शुक्रवार देर रात जयपुर के साथ जोधपुर, चूरू, गंगानगर, सीकर, टोंक, दौसा, अजमेर, अलवर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बारां, कोटा समेत कई जिलों में बारिश हुई है।
बारिश से किसानों की फसलें हुई बर्बाद
प्रदेश के जिन जिलों में अधिक बारिश हुई वहां पर किसान मायूस हो गए हैं। तेज बारिश के बाद मौसम कुछ जगहों पर खेतों में पानी भर गया। इससे सरसों, गेंहू सहित अन्य फसलों को नुकसान हुआ हैं। नागौर, जोधपुर के एरिया में इसबगोल, जीरा की फसलें भी बारिश में खराब हो गईं।