देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2023 का अगला चरण 14 जून को शुरू होने वाला है। इस बार 40 हजार यात्रियों को यात्रा कराने की तैयारी है। इनमें से 36 हजार को रेल एवं 4 हजार को हवाई जहाज से यात्रा कराएंगे।
इससे पहले शहर में कई वरिष्ठ जनों को फोन कर यात्रा के नाम पर रुपए मांगने के मामले सामने आए हैं। शिकायतों पर विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें स्पष्ट किया है कि यात्रा सरकारी खर्च पर हो रही है और किसी भी नाम पर एक रुपया भी नहीं लिया जा रहा। ऐसे में चयनित यात्री और वे लोग, जो लॉटरी में नहीं चुने जा सके, किसी के बहकावे नहीं आएं।
देवस्थान आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि विभाग को शिकायतें मिली है कि एक फोन नंबर से कुछ लोग योजना में चयनित यात्रियों से संपर्क कर अवैध वसूली की कोशिश कर रहे हैं। ये झांसेबाज यात्रा के लिए राशि जमा करवाकर वेटिंग लिस्ट से मुख्य सूची में नाम लाने का झांसा देकर गुमराह कर रहे हैं। यात्री व आमजन ऐसी फर्जी कॉल से सावधान रहें। यात्रा का पूरा खर्च राज्य सरकार उठा रही है।
चयनित यात्रियों को मेडिकल, रिपोर्टिंग या किसी भी नाम से किसी को कोई शुल्क नहीं देना है। यात्रा के लिए यात्री के रिपोर्ट करने से लेकर यात्रा समाप्ति तक की सभी व्यवस्थाएं नि:शुल्क है। विभाग या किसी संस्था या वेंडर को कोई राशि यात्रियों की ओर से नहीं दी जानी है। यहां तक कि यात्रा से पहले एवं यात्रा के दौरान मेडिकल जांच की व्यवस्था भी सरकार डाक्टर्स की ड्यूटी लगाकर मुफ्त करवा रही है।