उदयपुर संभाग के डूंगरपुर जिले के प्रमुख आस्था के केन्द्र बेणेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महंत अच्युतानंद महाराज पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों उदयपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही की मांग की।
हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि सोमवार को राजकीय अवकाश के चलते जिला कलेक्टर के निवास स्थान पर पहुंचे और बेणेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महंत अच्युतानंद महाराज पर हुए हमले पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह हिंदू धर्म के साथ खिलवाड हुआ हैं। प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि इस मामले में जो भी लिप्त है उसके खिलाफ कडी कार्यवाही होने के साथ ही आगे इस तरह के हमले नहीं हो यह भी सुनिश्चित करना प्रशासन का काम हैं। इसके अलावा अभी तक प्रशासन को उन लोगों को पकड़ लेना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं होने से हिंदू धर्म के अनुयायियों में रोष हैं। समय रहते दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो पूरे संभाग में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।