उदयपुर शहर में भूमाफियों का इतना आंतक है कि उनके सामने अधिकारी भी बेबस नजर आते हैं। रूपसागर को भरने वाले नाले को इन दिनों क्षतिग्रस्त किया जा रहा हैं लेकिन वहां पर कोई बोलने और सुनने वाला नहीं हैं।
भुवाणा क्षेत्र में बने डीपीएस स्कूल के पास राजेन्द्र नगर बना हुआ हैं। इस राजेन्द्र नगर के बीच से एक नाला निकल रहा हैं जो कि प्राकृतिक हैं और बारिश का पानी इस नाले से होते हुए रूप सागर तक पहुंच रहा है लेकिन अब कुछ लोगों की मिलीभगत से प्राकृतिक नाले को क्षतिग्रस्त कर उसे शिफ्ट करने की कोशिश की जा रही हैं।
स्थानीय लोगों की माने तो कुछ समय से यह इस नाले को शिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा हैं। दिन रात नाले को तोड़ने और शिफ्ट करने का कार्य चल रहा है। लोगों की माने तो नाले के पास की जमीन के मालिक नाले को शिफ्ट करवाने का काम कर रहे है ताकि नाले की जमीन पर कब्जा कर उसे अपनी जमीन में मिला सके। लोगों ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में राजेन्द्र नगर के लोगों को भारी परेशानी होने वाली हैं। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से शिकायत की लेकिन सभी अनसुना कर रहे है। ऐसे में राजेन्द्र नगर के सैकड़ो लोगों को परेशानी से कैसे निजात मिलेगी।