उदयपुर आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शहर के अंबागढ़ इलाके में स्थित ब्रह्मा कैफे से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की हैं।
ब्रह्मा कैफे में लंबे समय से अवैध हुक्का बार सहित अवैध शराब परोसने की विभाग को सूचना मिल रही थी। इस पर मंगलवार को आबकारी विभाग की टीम ने ब्रह्मा कैफे में कारवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। अब आबकारी विभाग की टीम ने ब्रह्मा कैफे के संचालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आपको बता दे कि आबकारी विभाग की ओर से की जाने वाली इस कार्रवाई की सूचना पहले ही कैफे के संचालक को लग चुकी थी, इसके चलते कैफे संचालक ने कैफे में रखी अवैध शराब को हटाने की कार्यवाही शुरू की लेकिन इस दौरान आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कैफे के अंदर और कार से अवैध शराब को जब्त किया।
जानकारों की माने तो ब्रह्मा कैफे के संचालक को आबाकारी विभाग की होने वाली कार्रवाई को लेकर किसी पुलिस विभाग से जुड़े अधिकारी ने सूचना दी थी। जिसके चलते कैफे के संचालक ने तुरंत कैफे में रखी अवैध शराब हटा रहा था। उसी दौरान आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अवैध शराब को जप्त किया हैं।