कर्नाटक में दिगंबर जैन समाज के आचार्य कामकुमार नंदी जी की नृशंस हत्या के विरोध में गुरुवार को उदयपुर सकल जैन समाज की ओर से मोहन जुलूस निकाला गया। इससे पहले सकल जैन समाज की ओर से दोपहर 1 बजे तक पूर्ण रूप से बाजारों को बंद करने का आह्वान किया गया था। मौन जुलूस नार्मल से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जिला कलेक्ट्री पर पहुंचा।
सकल जैन समाज के लोगों ने परिसर में इकट्ठा होकर इस बात पर अपना विरोध दर्ज कराया कि अगर जैन समाज के संत ही सुरक्षित नहीं है तो जैन समाज कैसे सुरक्षित रह पाएगा। सकल जैन समाज के पदाधिकारियों ने मौन जुलूस के माध्यम से अपना विरोध राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और कर्नाटक के मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का प्रयास किया। जैन समाज के लोगों की मांग है कि जैन संत की हत्या करने वाले सभी आरोपियों को फांसी दी जाए ताकि आगे इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं हो।