– विधायक ने दिए समय पर और गुणवत्ता पूर्ण काम करने के निर्देश
उदयपुर। उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने शुक्रवार को सिटी स्टेशन से बंशीपान तक बन रहे एलिवेटेड रोड़ का निरीक्षण किया। इस दौरान शहर विधायक ने निगम के अधिकारियों को पैट्रोल पंप वाली लाईन में बिल्डिंगों के बाहर मार्किंग कर लाईनिंग करने और सड़क पर आए अवैद्य अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन शुक्रवार को निगम के अधिकारियांे व जनप्रतिनिधियों के साथ सिटी स्टेशन से बंशीपान तक बन रही एलिवेेटेड रोड का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान शहर विधायक ने एलिवेटेड रोड़ के लिए बनाए जा रहे पिलरों का निरीक्षण किया और निगम के अधिकारियांें पिलर की चौडाई और गहराई के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इसके साथ ही शहर विधायक ताराचंद जैन ने सिटी स्टेशन से नटराज होटल तक पैदल चलकर निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान शहर विधायक जैन ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पैट्रोल पंप वाली लाईन में बिल्डिंगांे के बाहर नपती कर एक लाईनिंग डाली जाए और इस लाईनिंग के बाहर के सभी अतिक्रमणों को सख्ती से हटाया जाएं। साथ ही रेल्वे स्टेशन के बाहर खडे अवैध ठैलों को भी हटाने के निर्देश दिए। इस पर निगम के अधिकारियों ने तत्काल इस काम को करने का आश्वासन देते हुए आने वाले दो या तीन दिनो में अतिक्रमण हटो के लिए आश्वस्त किया।
इसके साथ ही उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने निगम के अधिकारियों को समय-समय पर आकर निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड़ की क्वालिटी को चैक करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कर रही कंपनी को भी तय समय में और क्वालिटी के साथ निर्माण करने के निर्देश दिए। इस दौरान निवर्तमान पार्षद अरविंद जारोली, मुकेश शर्मा, भरत जोशी, भाजपा नेता दीपक बोल्या, जितेन्द्र मारू, निगम से अतिरिक्त मुख्य अभियंता मुकेश पुजारी, सहायक अभियंता सुनील प्रजापत मौजूद थे।
सेंटर से चार फीट रोड खिसकेगा नटराज की ओर
निरीक्षण के दौरान उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने निगम के अधिकारियों एलिवेटेड बनने के बाद सड़क के सेंटर के बारे में पूछा तो निगम के अधिकारियों ने बताया कि सिटी स्टेशन वाली लेन में सड़क संकरी है और सेंटर निकालने पर यह सड़क नटराज होटल वाली लेन में चार फीट खिसकेगी तब जाकर सडका सेंटर आएगा और दोनो ओर सड़क बराबर चौडी होगी।
One Response
रेलवे स्टेशन के सामने नटराज होटल वाली लाइन में करीब 10 20 फीट तक सड़क पर अतिक्रमण हो रखा है और फर्नीचर का विक्रय हो रहा है क्या प्रशासन को यह सब कुछ दिख नहीं रहा है या जानबूझकर के टाला जा रहा है