उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के मजावद से 2 किलोमीटर दूर उबेश्वर के घने जंगलों के सतिया थल खेल मैदान में सोमवार को खराब मौसम के चलते एक हैलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
जानकारी के अनुसार गुजरात से एक हैलीकॉप्टर उदयपुर के प्रताप गौरव केंद्र से होते हुए देहरादून जा रहा था जो करीब 12.30 के आसपास उबेश्वर जी के जंगलों के ऊपर से उड़ रहा था, लेकिन अचानक खराब हुए मौसम के चलते पहाड़ियों पर घना कोहरा होने के चलते पायलट ने सूझबुझ दिखाई और हेलीकॉप्टर को वापस घुमा दिया। हेलीकॉप्टर ने पहाड़ियों पर कई राउंड किए, जिसके बाद पायलेट ने हेलीकॉप्टर को एक खेल मैदान में सुरक्षित उतार दिया। जिससे पायलट व हेलीकॉप्टर में सवार अन्य लोगों की जान में जान आई।
वहीं क्षेत्र में पहली बार बिना हेलीपैड के उतरे हेलीकॉप्टर को देखने के लिए आस-पास गांवों के ग्रामीणों की भीड़ लग गई और ग्रामीणों ने हेलीकॉप्टर के पास सेल्फी लेकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। वहीं सूचना मिलते ही गोगुंदा पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा है और करीब 2 घंटे बाद मौसम साफ होने पर पायलट ने हैलीकॉप्टर से उड़ान भरी और उदयपुर की ओर रवाना हो गया। गोगुंदा क्षेत्र में पहली बार इस तरह का कोई वाकया सामने आया है कि बिना हेलीपैड के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई हो।