भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में अपनी जीत हासिल करने के लिए पुरी तरह से तैयार हैं। पार्टी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 41 उम्मीदवारों की सूची में भाजपा ने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा हैं। अब दूसरी लिस्ट जारी करने की तैयारी है जिसमें बताया जा रहा है कि बीजेपी पार्टी विधानसभा चुनाव में 4 और सांसदों को शामिल करेगी।
सूत्रों की मानें तो बीजेपी 4 और सांसद/केंद्रीय मंत्री को टिकट देने पर विचार कर रही है, जिनके नामों का ऐलान उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में किया जा सकता है। आज दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें 70 से 80 उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक के तुरंत बाद दूसरी सूची कभी भी आ सकती है।
7 सांसद जिन्हें पार्टी ने विधानसभा चुनाव में उतारा
राज्यवर्धन राठौड़, दीया कुमारी, नरेंद्र कुमार, भगीरथ चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा, बाबा बालकनाथ, देवी सिंह पटेल ये वो 7 सांसद हैं जिन्हें कि पार्टी ने राजस्थान के विधानसभा चुनावों में उतारा है।