राजस्थान में विधानसभा चुनाव करीब हैं ऐसे में चुनाव आयोग ने चुनावों की घोषणा को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। सेंट्रल से चीफ चुनाव आयोग 3 दिन के दौरे पर जयपुर आ रहे हैं। इस दौरे के दौरान वह यहां फीडबैक और तमाम एजेंसियों के प्रमुखों से चर्चा करेंगे। जानकारी के अनुसार राजस्थान समेत 5 राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान 7 से 8 अक्टूबर को हो सकता है।
राज्य में मुख्य निर्वाचन आयुक्त प्रवीण गुप्ता ने बताया- भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरूण गोयल 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक जयपुर रहेंगे। 29 सितंबर को मुख्य निर्वाचन आयुक्त जयपुर में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद आयोग एनफोर्समेंट एंजेंसियों जैसे राज्य पुलिस, सीपीएफ, आयकर, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यिक कर विभाग, राज्य की लीड बैंक के समन्वयक, रेलवे और एयरपोर्ट आदि के नोडल ऑफिसर्स संग विधानसभा चुनाव के संबंध में चर्चा करेंगे।
आपको बता दे कि पिछली बार विधानसभा चुनाव को लेकर 6 अक्टूबर 2018 को घोषणा की गई थी।