राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले ईडी द्वारा ताबतोड़ कार्रवाई की जा रही हैं। राजस्थान में 10 से अधिक ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई की गई हैं। यह कार्रवाई दिल्ली और राजस्थान की टीमों द्वारा की जा रही हैं। सोमवार सुबह से जारी ED की ये कार्रवाई राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स (रीट) के पेपर लीक मामले में की जा रही हैं। इस वक्त जयपुर के कई ठिकानों समेत नागौर, डीडवाना और भीलवाड़ा में भी ED की अधिकारी रेड कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि जयपुर में विद्याधर नगर में सेंट्रल स्पाइन स्थित सीए नरेंद्र कालेर के आवास और कलाम कोचिंग पर सर्च किया जा रहा है। इसके साथ नागौर के चकढाणी गांव और डीडवाना के खारिया गांव में ईडी की टीमें सर्च कर रही हैं। बता दे कि 1 हफ्ते में ये दूसरी बार है जब ED ने एक साथ राजस्थान के इतने ठिकानों पर छापेमारी की हैं।
One Response
Good