उदयपुर। शहर की अंबामाता थाना पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी व उसके गिरोह के आठ साथियों को साईफन पर पैट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 पिस्टल, 9 मैगजीन, 19 जिंदा कारतूस व 2 धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने जिले के सभी थानाधिकारियों को बदमाशों का धरपकड़ के निर्देश दिए थे। इस दौरान स्पेशल टीम के कांस्टेबल रविन्द्रसिंह को सूचना मिली कि कुछ बदमाश डकैती की योजना बनाई जा रही है। इस सूचना पर अंबामाता थानाधिकारी डॉ. हनवंतसिंह व डिएसटी प्रभारी देवेन्द्रसिंह देवल के नेतृत्व में एसआई तुलसीराम, एएसआई नारायणसिंह, गजराजसिंह, हैड कांस्टेबल नरेश कुमार, योगेश, धर्मेन्द्र, मोहन सिंह, हितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल रविन्द्र सिंह, अनिल, भूपेन्द्र, करतार सिंह, रामनिवास, सीताराम, लोकेश रायकवाल, श्रवण कुमार, निलेश कुमार की टीम ने 14 दिसम्बर को रात्री में शिल्पग्राम के पास जंगलो में दबिश दी, जहां पर सुखेर थाने के हिस्ट्रीशीटर नरेश अपने साथियों के साथ साईफन स्थित पैट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहा था।
इस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आठ बदमाशो को 6 अवैध पिस्टल, 7 मैगजीन, 19 जिंदा कारतूस, 2 खाली कारतूस, 2 धारदार चाकू, मिर्ची पाउण्डर व स्कार्पियो गाडी सहित पकड़ा। आरोपियों में हार्डकोर नरेश पुत्र श्यामलाल निवासी हरिजन बस्ती नाड़ा खाड़ा सूरजपोल हाल समता नगर बेदला सुखेर को एक पिस्टल व एक अतिरिक्त मैगजीन तथा आठ जिंदा कारतूस, पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र बाबूलाल राठौड़ निवासी लक्ष्मीनगर चौराया दायजी मिष्ठान भण्डार के पास यमुना पार हाल पुलिस लाईन टेकरी के पास से एक देशी पिस्टल, तीन जिन्दा कारतूस व दो खाली केस, अविनाश गुर्जर पुत्र रमेश गुर्जर निवासी पुलिस लाईन टेकरी सुरजपोल को एक देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस, आदित्य पुरी पुत्र रमेश पुरी गोस्वामी निवासी सृष्टि ऐनकेल्व मेलडी माता गैस गादाम के पास गोवर्धन विलास को एक देशी पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस, रोहित पुत्र औंकार लाल मेघवाल निवासी रेती स्टेण्ड आवरी माता कॉलोनी गली नम्बर 5 हिरणमगरी को एक देशी पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस, गौतम पुत्र नरेन्द्र मोची निवासी रेती स्टेण्ड गली नम्बर 7 के सामने आवरी माता कॉलोनी को एक देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस, प्रमोद सिंह पुत्र विष्णुधारी सिंह निवासी सेक्टर नम्बर 9 हिरणमगरी हाल समता नगर तितरड़ी सविना को एक धारदार चाकू, ईश्वरलाल पुत्र शंकरलाल खारोल निवासी हनुमान कॉलोनी खारोल कॉलोनी फतहपुरा को एक चाकू एवं लाल मिर्ची पाउडर के साथ गिरफ्तार किया। इन बदमाशों के पास से एक स्कार्पियो को बरामद किया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
अपराधिक रिकार्ड
– हार्डकोर अपराधी नरेश जो वर्तमान में सुखेर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और पूर्व में हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, अपहरण आर्म्स एक्ट सहित कुल 34 प्रकरण दर्ज है।
– पुष्पेन्द्र सिंह पर मारपीट के 2 प्रकरण दर्ज है।
– अविनाश गुर्जर पर पूर्व में एक जेजे एक्ट का प्रकरण दर्ज है।
– रोहित मेघवाल के खिलाफ पूर्व में एक मारपीट का प्रकरण दर्ज है।
– प्रमोद सिंह पर पूर्व में मारपीट के 6 प्रकरण दर्ज है।
– ईश्वरलाल खारोल पर पूर्व में एक प्रकरण जुआ अधिनियम में दर्ज है।