राजस्थान में चुनाव नज़दीक हैं ऐसे में ईडी जगह-जगह कार्रवाई कर रही हैं। शुक्रवार को ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान में एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापे मारे। देश की सबसे बड़ी पेयजल योजना जल जीवन मिशन में हुए करोड़ों के फर्जीवाड़े को लेकर ईडी ने कार्रवाई कर रही है।
यह कार्रवाई जयपुर, अलवर सहित अन्य जिलों में कार्रवाई कर रही हैं। ईडी अल सुबह 6 बजे कई ठिकानों पर पहुंची और जल जीवन मिशन से जुड़े ठेकेदार,जलदाय विभाग के अधिकारियों के घर पर कार्रवाई करने लगी। जलजीवन मिशन में पानी की पाइप लाइन की खरीद में हुए घोटाले को लेकर ईडी के अधिकारी सभी दस्तावेजों की जांच में जुटे हैं। ईडी के राजस्थान आने के बाद से ब्यूरोक्रेसी, राजनेताओं में हड़कंप मचा हुआ हैं। जलजीवन मिशन में हुए घोटालों को लेकर ईडी का सर्च जारी है।
क्या उद्देश्य हैं जल जीवन मिशन का
इस मिशन के अंतर्गत सभी ग्रामीण परिवारों को पाइप के माध्यम से ताजा एवं स्वच्छ जल की सुविधा प्राप्त करवाई जाती है। जिन इलाकों में पानी नहीं है वहां हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा सरकार द्वारा इस मिशन को हर घर जल योजना का नाम भी दिया गया है। अब ऐसे में कहां काम किए गए कहा नहीं इसी पर ईडी कार्रवाई कर रही हैं।
कुछ दिनों पहले उदयपुर के पांच सितारा होटल राफैल्स में की थी कार्रवाई
उदयपुर की उदयसागर झील के एक टापू पर स्थित पांच सितारा होटल रैफल्स में मंगलवार को ईडी की टीम ने छापेमारी की थी। इसमें राजस्थान से जुड़े पॉलिटिकल ग्रुप के जुड़े होने की जानकारी सामने आई थी। ईडी ने होटल राफैल्स को बनाने से लेकर उसमें निवेश करने वालों से लेकर तमाम तरह की जानकारी ली थी।