राजस्थान के प्रतापगढ़ में नशे के खिलाफ एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बडी कार्यवाही को अंजाम दिया हैं। जयपुर से प्रतापगढ पहुंचकर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने फार्म हाउस में बना रखी ड्रग्स की फैक्ट्री को पकडा व 40 करोड रूपए की एमडी ड्रग्स को जब्त किया।
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि प्रतापगढ जिले के कई गांवों में बड़े स्तर पर एमडी ड्रग्स बनाई जा रही है और काम पूरा होने के बाद ड्रग्स को राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में सप्लाई की जा रही है। इसके बाद एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने प्रतापगढ में इस कार्यवाही को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से अरनोद के देवल्दी गांव में इसका कारोबार चल रहा था। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि फार्म हाउस से भारी मात्रा में ड्रग बनाने का सामान, मशीनें, एमडी युक्त केमिकल बरामद किए। जबकि दूसरे फॉर्म हाउस से एक अवैध पिस्टल मय मैग्जीन और तीन जिंदा कारतूस भी मिले। कार्रवाई के दौरान करीब 12 किलो एमडी ड्रग और अन्य एनडीपीएस घटक भी मिले है, जिनकी कीमत करीब 40 करोड़ आंकी गई है।
मध्यप्रदेश के भोपाल में हुई कार्रवाई से जुड़े तार
दिनेश एमएन ने बताया कि कुछ दिन पहले गुजरात एटीएस ने मध्यप्रदेश के भोपाल में 1800 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स पकड़ी थी। जांच में इसके तार देवल्दी गांव से जुडे़ हुए पाए गए थे। मुख्य आरोपी देवल्दी गांव के ही है। इस पर हेड कॉन्स्टेबल महावीर सिंह और कॉन्स्टेबल नरेंद्र पाटीदार को प्रतापगढ़ भेजा गया। दोनों ने करीब 2 महीने तक इस संबंध में जानकारी जुटाई।