स्वर्ण शिल्पी और सौ से अधिक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले डॉ. इक़बाल सक्का ने एक और विश्व रिकॉर्ड बनाया हैं। सक्का ने भारतीय टीम को एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप में बधाई देने के लिए हवा से हल्की समुद्र नमक के दाने से छोटी क्रिकेट वर्ल्ड कप बेट, बल्ला, गोल्डन कप स्टांप और बॉल बनाई हैं।
सक्का ने बताया इन कलाकृतियों को देखने के लिए लेंस की मदद लेनी होगी। डॉ. इकबाल सक्का चाहते है कि भारतीय के वर्ल्ड कप जीतने के बाद स्वंय वह टीम को यह कलाकृतिया प्रदान करें। इसके लिए सक्का ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय खेल मंत्री को पत्र लिखकर अपनी भावना से अवगत करवाया हैं। इन कलाकृतियों को बनाने में 5 दिन का समय लगा तथा इनका वजन मात्र 0 पॉइंट 00 मिलीग्राम हैं, या इतनी हल्की है कि इनका वजन भी 00 आ रहा है। डॉ. सक्का पूरे जोश जुनून जज्बे के साथ कहते हैं कि 140 करोड़ देशवासियों की दुआ है और जब एशिया कप जीता है तो वर्ल्ड कप भारतीय टीम ही जीतेगी।