उदयपुर, 2 जून। प्रदेश के शिक्षा, कला व संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला शनिवार 3 जून की सुबह 5.15 बजे रेल से उदयपुर के मावली जंक्शन पहुंचेंगे तथा यहां से राजकीय वाहन से नाथद्वारा आएंगे। वे 3 व 4 जून को नाथद्वारा में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे तथा 5 जून की सुबह 11 बजे राजकीय वाहन से उदयपुर आएंगे। वे 5 को यहां स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
डॉ कल्ला 6 जून को सुबह 11.30 बजे आरएससीईआरटी में शाषी परिषद की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 3.15 बजे राजकीय महाराणा आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के लोकार्पण समारोह में शरीक होंगे तथा शाम 6 बजे उदयपुर संभाग के शिक्षा, कला, संस्कृति व पुरातत्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे। 5 व 6 जून को इनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में रहेगा। मंत्री डॉ. कल्ला 7 जून की सुबह 8.20 बजे वायुयान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
राजकीय महाराणा आचार्य संस्कृत महाविद्यालय का लोकार्पण 6 जून को
उदयपुर में राजकीय महाराणा आचार्य संस्कृत महाविद्यालय का लोकार्पण समारोह मंगलवार 6 जून अपराह्न 2.30 बजे आयोजित होगा। प्राचार्य डॉ. रजनी चतुर्वेदी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ.बुलाकीदास कल्ला होंगे तथा अध्यक्षता पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास करेंगी। समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आई.वी.त्रिवेदी होंगे। समारोह को महन्त रासबिहारी शरण शास्त्री भी संबोधित करेंगे।