उदयपुर में सरकारी कामकाज सही ढ़ंग से हो और आमजन को सरकारी कामकाज के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़े इसके लिए जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल पूरी तरह से एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं।
गुरूवार को कलक्टर ने गिर्वा पंचायत समिति में औचक निरीक्षण किया तो वहां कलक्टर को कई खामियां मिली। जब कलक्टर कार्यालय पहुंचे तब तक वहां पर कई कार्मिक नहीं पहुंचे थे। कलेक्टर ने कहा कि बिना सूचना दिए अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस देकर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। इसके बाद कलक्टर ने पंचायत समिति की अलग अलग विंग में जाकर कामकाज देखा और कार्मिकों से सवाल-जवाब किए।
इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थिति पंजिका देखी और वहां सामने आया कि कुछ कार्मिकों ने पहले छुट्टियां ले रखी उनके आवेदन थे।
जब कलक्टर ने कहा इन आवेदनों को रिकॉर्ड पर लिए जाने के बारे में पूछा तो वहां कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं था। कलेक्टर ने नाराजगी जताई कि छुट्टियां लेने वाले के आवेदनों का आगे प्रोसेस क्यों नहीं किया गया, उनको रिकॉर्ड पर क्यों नहीं लिया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि ये पूरा रिकॉर्ड का मिलान कर संबंधितों पर कार्रवाई की जाए।
बिना सूचना अनुपस्थित कार्मिकों पर कलक्टर ने जताई नाराजगी.
जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने जब गिर्वा पंचायत समिति के अलग—अलग सेक्शन का दौरा किया तो उन सेक्शन में कई कार्मिकों के बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर कलक्टर ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई करने की बात कही। जिला कलक्टर पोसवाल के इस आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उनके साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) शैलेष सुराणा भी मौजूद थे।