25 जनवरी को होगा एट होम कार्यक्रम व राज्य स्तरीय सम्मान समारोह
राजस्थान की भजनलाल सरकार के निर्णय के बाद इस बार राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह जयपुर की बजाय उदयपुर में होने जा रहा है। इस समारोह को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। शनिवार को जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल एक्शन में दिखाई दिए। उन्होंने जिला परिषद सभाागार में अधिकारियों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा की साथ ही इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम सरकार की मंशा के अनुसार सम्पन्न होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को उनके विभागों के अनुसार जिम्मेदारिया सौंपी। बैठक के बाद जिला कलेक्टर ने बताया कि 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का मुख्य कार्यक्रम गांधी ग्राउंड में आयोजित होगा।
इससे पहले 25 जनवरी को सहेलियों की बाडी में एट होम कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाउ बागडे व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौजूद रहेंगे। एटहोम कार्यक्रम के लिए 300 से 400 मेहमानों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित होगा। इसमें राज्य स्तर पर चयनित होने वाली विभूतियों का सम्मान होगा। पोसवाल ने यह भी बताया कि 25 जनवरी की शाम को फतहसागर की पाल पर फ्लावर शो का उद्घाटन होगा साथ ही आर्मी की ओर से लगाई जाने वाली हथियारों की प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उद्घाटन करेंगे। इसके बाद फतहसागर की पाल पर भव्य सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। जो कि 45 मिनिट तक चलेगा।
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम गांधी ग्राउंड में होगा
जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम गांधी ग्राउंड में होगा। इस कार्यक्रम में 30 से ज्यादा स्कूलों के 1200 से अधिक छात्र छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देगें। जिला कलेक्टर ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाए। पोसवाल ने बताया कि कार्यक्रम में 8 हजार से ज्यादा स्कूली बच्चे मौजूद रहेंगे। बच्चों को लाने के लिए बसो का इंतजाम किया जाएगा। 50 सरकारी स्कूल और 50 निजी स्कूल के बच्चे कार्यक्रम में पहुंचेगे।
राज्य स्तरीय समारोह की पूर्व संध्या पर होगा ड्रोन शो
गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह की पूर्व संध्या पर पहली बार ड्रोन शो का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन फतहसागर की पाल पर होगा। फतहसागर झील पर ड्रोन शो के लिए 50 से 60 लाख रूपए का बजट तय किया गया है। इस शो के पहली बार होने से इसको लेकर सभी में उत्साह है।
बैठक के बाद जिला कलेक्टर सहित अधिकारियों ने किया गांधी ग्राउंड का निरीक्षण
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए हुई बैठक के बाद जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल सहित प्रशासनिक अधिकारी गांधी ग्राउंड पहुंचे और निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम को भव्य बनाने की दिशा में चल रही तैयारियों के बारे में जानकारी ली वहीं दूसरी और जिला पुलिस अधीक्षक ने गांधी ग्राउंड की सुरक्षा को लेकर तैनात अधिकारियों से बातचीत की। करीब आधे घंटे तक विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के बाद सभी प्रशासनिक अधिकारी वहां से रवाना हो गए।