अरबसागर से उठ रहे चक्रवात बिपरजॉय के उदयपुर में आने से पहले जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर आ गया हैं। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने एडीएम प्रशासन को नौडल अधिकारी नियुक्त करते हुए जिले में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश जारी किए हैं।
एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर ने बताया कि बिपरजॉय चक्रवात से निपटने के लिए सभी को सर्तक रहने के निर्देश जारी किए गए है। इसके अलावा सभी अधिकारियों के अवकाशों को निरस्त करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को जिला मुख्यालय नहीं छोडने के निर्देश जारी किए गए है ताकि आवश्यक होने पर उन्हे तुरंत बना सकें।
वही संसाधनों को चिन्हित कर आवश्यकता पड़ने पर तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 18 जून तक जिला कलेक्ट्रेट 24 घंटे खुलेगा तो वही दूसरी और पूरे जिले में कई पर भी कुछ भी होने पर फोन नम्बर 0294-2414620 पर सूचना देने का आह्वान किया हैं। बुनकर ने यह भी कहा कि इस चक्रवात से बचने के लिए आवश्यक होने पर ही अपने घरों से बाहर निकले।