उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में बुधवार रात्रि को दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद गुरूवार को क्षेत्र में शांति बनी रही। साथ ही भारी मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। बुधवार दोनों समुदायों के युवकों के बीच हुए विवाद में घायल दोनों ही पक्षों के युवाओं को एमबी चिकित्सालय में भर्ती है, जिनका उपचार चल रहा है। दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज करवाए है।
जानकारी के अनुसार गांधीनगर में पिछले कुछ समय से वाल्मीकि समाज और मुस्लिम समाज के कुछ युवकों के बीच में मामूली बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर बुधवार को वाल्मीकि समाज के कुछ लोगों ने मुस्लिम समुदाय के दो-तीन युवाओं के साथ मारपीट कर दी थी। उसके बाद मुस्लिम समुदाय के हथियार लेकर गांधीनगर में वाल्मीकि बस्ती की तरफ गए और वहां पर खड़े युवाओं के साथ जमकर मारपीट कर दी।
साथ ही क्षेत्र में खड़े दोपहिया वाहन कारें और ऑटो में भी जमकर तोड़फोड़ की ओर फरार हो गए। घटना की जानकारी पर मौके पर काफी संख्या में दोनों समुदायों के लोग एकत्रित हो गए। मौके पर रात्रि को एसपी भुवन भूषण यादव के नेतृत्व में शहर के सभी थानाधिकारी, थानों का जाब्ता और पुलिस लाईन व एमबीसी का जाब्ता पहुँचा।
पुलिस ने मौके पर जाते ही एकत्रित हो रहे समुदायों के सैकड़ों युवाओं को वहां से भगाया। गुरूवार सुबह मौके पर पुलिस का जाब्ता तैनात रहा और मौके पर शांति बनी रही। मौके पर पुलिस के अधिकारी गश्त करते हुए नजर आए और भीड़ को एकत्रित नही होने दे रहे थे। पुलिस ने दोनों पक्षों के मौतबीरों से बात की और मामले में दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की अपील की।
मुस्लिम पक्ष की ओर से यह मामला
इधर इस प्रकरण में एक पक्ष की ओर से दो मुकदमें दर्ज करवाए है, जिसमें इरफान पुत्र सलीम खान निवासी कोमी एकता नगर ने मामला दर्ज करवाया कि चिश्तिया कॉलोनी आटीसी बी ब्लोक मे मखदूम किराना स्टोर के पास कुछ लोग शराब पीकर हुडदंग करते है। बुधवार को लगभग 20 लोग तलवार व लट्ठ लेकर बाईक व पैदल आए।
आते ही हमला कर दिया, जिसमे शाहनवाज, मुख्तियार के सिर मे चोटे आई एवं एक महिलर सब्बो को भी चोटे आई है। लोगो ने घर में घुसकर हमला किया व महिलाओं के साथ अभद्रता की। हमला करने वालो मे निखिल, प्रदीप, शेखर, विजयए कोबरा, बाडा सहित कई लोग शामिल थे। पूर्व में भी इसी तरह से इन लोगों इसी तरह से मारपीट की।
वाल्मीकी समाज की ओर से दी रिपोर्ट
इसी तरह अंकित पुत्र कुंदन कंडारा निवासी गांधी नगर कच्ची बस्ती ने मामला दर्ज करवाया कि 16 जुलाई की रात्री 8 बजे लगभग नगर निगम का कचरे का अॅाटो लेकर प्रदीप चनाल के साथ सज्जननगर कच्ची बस्ती नूर भाई की गली मे कचरा लेने गया तभी दो तीन लडके आए और उसके साथ मारपीट कर यहां पर आने से मना किया।
जिस पर उसने थाने में जाकर रिपोर्ट दी, पर पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। दूसरे दिन फिर से सज्जननगर कच्ची बस्ती गए तो वो सब लडके फिर से धारदार हथियार लेकर आए और ऑटो पर हमला कर जातिगत गालीयां दी। इन लोगों ने फिर से पुलिस को सूचना दी पर पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। 19 जुलाई की रात्रि को 15-20 युवक आए और गांधीनगर कच्ची बस्ती मे बाहर खडी कारो, ऑटो में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही बाबूलाल के घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।