उदयपुर। शहर के धानमंडी क्षेत्र के तीज के चौक में गुरूवार देर रात उपजे विवाद के बाद शुक्रवार को आधे दिन तक व्यापारियों ने दुकानों को बंद रख आक्रोश व्यक्त किया और इस तरह की घटना की दुबारा नहीं हो इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। विश्व हिंदू जागरण मंच के रविकांत त्रिपाठी ने बताया कि जिला प्रशासन ने तीज के चौक में लगने वाली मंडी में समुदाय विशेष की महिलाओं द्वारा जो जबरन कब्जा किया हुआ है उनको वहां से हटाया जाए साथ ही मंदिर तीज के चौक में संतोषी माता मंदिर के आसपास हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाकर मंदिर को अतिक्रमण मुक्त किया जाए ताकि यहां पर आने वाले भक्त माताजी के दर्शन कर सकें और जो महिलाएं यहां पर पूजा करने आती है वे पूजा के बाद मंदिर की परिक्रमा कर सके। शुक्रवार सुबह व्यापारियों ने दुकानों को खोलने की बजाय बंद रख अपना विरोध दर्ज करवाया।

व्यापारियों ने शुक्रवार सुबह इकठ्ठा होने के बाद तीज के चौक में बीती रात को हुई घटना दुबारा नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से कठोर कार्यवाही की मांग की। इस दौरान कई धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी व भाजपा नेता मौके पर पहुंच गए। भाजपा नेता महेश गोस्वामी ने कहा कि बीती रात को समुदाय विशेष के आधे दर्जन से ज्यादा लोगों ने एक दुकानदार पर जिस तरह से हमला किया वह गलत है। समुदाय विशेष के लोगों ने मामूली बात पर जिस तरह से धारधार हथियार से हमला कर दिया, ऐसा लगता है कि उनके मनसूबे अशांति फैलाने के थे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने दिया जाएगा और उदयपुर की शांति को भंग नहीं होने देगें। इस मौके पर कुंदन चौहान ने सत्यवीर पर हमला करने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग की।
दोपहर बाद समझाइश के बाद माने व्यापारी, खोली दुकानें
शुक्रवार को तीज के चौक के व्यापारी सुबह अपनी दुकान पर पहुंच गए लेकिन किसी ने भी दुकान खोलने की बजाय बंद रखकर अपना विरोध दर्ज करवाया। नगर निगम आयुक्त और एडीएम सिटी के मौके पर पहुंचने के बाद जब उन्हें यहां की सब्जीमंडी के बारे में जानकारी दी गई तो उन्होंने भी सब्जी मंडी का दौरा किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने दोनों अधिकारियों को यहां पर समुदाय विशेष की महिलाओं द्वारा जबरन कब्जा करने की जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने कहा कि जिस तरह की घटना हुई है इस तरह की घटना दुबारा नहीं हो इसके लिए यहां से अतिक्रमण को हटाना होगा और समुदाय विशेष की महिलाओं को यहां से अन्य जगह पर शिफ्ट करना होगा।
पुलिस ने समुदाय विशेष के 5 लोगों को गिरफ्तार किया
तीज के चौक में सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट करने वाले समुदाय विशेष के 5 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस ने एक बाल अपचारी को डिटेन किया है। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि गुरूवार देर रात सब्जी विक्रेता के साथ हुई मारपीट के बाद पुलिस ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया हैशहर के प्रमुख चौराहों सहित सभी जगहों पर पुलिस की नजर है। कोई भी असामाजिक तत्व गलत कार्य करेगा तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी साथ ही कोई भी अफवाह नहीं फैलाएं अन्यथा उसके खिलाफ भी कार्यवाही हो सकती है।
अभी तक जो लोग पकडे गए है वह सभी स्थानीय है और किसी प्रकार के बाहरी का इसमें शामिल होने की बात सामने नहीं आई है। अगर इसमें कोई बाहर का होगा तो उसकी जांच करवा ली जाएगी। एसपी गोयल ने यह भी कहा कि सब्जी के मोलभाव को लेकर दोनों पक्षो के बीच कहासुनी हुई और उसके बाद नौबत यहां तक पहुंच गई कि समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने हमला कर दिया। एसपी ने यह भी बताया कि इस घटना में घायल हुए सत्यवीर नाम के युवक की हालत ठीक है। सिर और मुंह पर चोट लगी है लेकिन वह खतरे से बाहर है। एसपी ने यह भी कहा कि पूर्व में अगर कोई घटना हुई तो उसकी रिपार्ट पुलिस के पास नहीं पहुंचती है अगर कोई रिपोर्ट आती है तो ठोस कार्यवाही की जाएगी। वहीं सत्यवीर की ओर से इस घटना से पहले पुलिस को दी गई सूचना पर एसपी ने कहा कि इस मामले में जांच की जाएगी कि सत्यवीर की ओर से दी गई रिपोर्ट पर थाने की ओर से क्या कार्यवाही की गई थी।