उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में गुरूवार को एक दिव्यांग अपनी उपाधि ग्रहण करने के दौरान गिर गई। उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे संभाला और कार्यक्रम के अंत में व्हील चेयर पर मंच पर पहुंचकर पीएचडी की उपाधि को ग्रहण किया।
राज्यपाल कलराज मिश्र गुरूवार को सुखाडिया विश्वविद्यालय के 31 वें दीक्षांत समारोह में रिसर्च स्कॉलर का पीएचडी की उपाधि प्रदान कर रहे थे। उस दौरान दिव्यांग महिमा नाहर अपनी पीएचडी की उपाधि ग्रहण करने के लिए मंच पर पहुंची। उपाधि लेने से पहले ही नाहर अचानक मंच पर गिर गई। उसके बाद तुंरत वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसे संभाला और उसकी सहायता करते हुए नीचे ले गए। जहां पर उसे शांतिपूर्वक बिठाया। उसके बाद कार्यक्रम के अंत में महिमा नाहर को व्हील चेयर पर मंच पर लाया गया तब राज्यपाल कलराज मिश्र और सुखाडिया विश्वविद्यालय की कुलपति ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की। इस दौरान राज्यपाल ने नाहर की तबियत भी पूछी।