उदयपुर। शहर के नाई थाना क्षेत्र में ताज अरावली के निदेशक ने एक के खिलाफ उससे ब्लैकमेल करने, उसके कर्मचारियेां को डराने-धमकाने और विभिन्न विभागों मेें फर्जी शिकायतें कर उसे नुकसान पहुँचाने और ब्लैकमेल करने के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार राजीव आनन्द पुत्र जगन्नाथ आनन्द मैनिजिंग डायरेक्टर इशान क्लब्स एण्ड होटल्स प्राईवेट लिमिटेड होटल ताज अरावली रिसोर्ट एण्ड स्पा बुझडा नाई ने मामला दर्ज करवाया कि उसके मुम्बई, उदयपुर और विदेशों में भी क्लब, होटल्स एवं रिसोट्स का व्यवसाय है। उसने बूझडा गांव में एक भव्य रिसोर्ट का निर्माण किया जो कि होटल ताज अरावली नाम से प्रसिद्ध फाईव स्टार होटल है।
इस होटल के पड़ोस में युद्धवीर पुत्र रघुनाथ सिंह शक्तावत निवासी बूझडा आए दिन होटल ताज अरावली के खिलाफ साजिश करता है। यह कि जब से होटल ताज अरावली का निर्माण शुरू हुआ तब से युद्धवीर सिंह आए दिन उसके कर्मचारियों को डराता-धमकाता है। यही नहीं एक बार युद्धवीर सिंह ने अपने पालतु कुत्ते को उसके के कर्मचारी के पीछे छोड़ दिया, जिससे उसे काफी चोटे आयी।
राजीव आनंद ने बताया कि इसके अलावा भी युद्धवीर सिंह आए दिन उसकी होटल में ठहरे हुए पर्यटकों से भी अनुचित अव्यवहार करता है और बदतमीजी करता है। पीड़ित ने प्रकरण में बताया कि पिस्तोल दिखा कर उसके कर्मचारियों को धमकाता और मासिक हफ्ता देने की मांग करता है।
पीड़ित ने बताया कि उसने उसकी मांग पर ध्यान नहीं दिया तो अब युद्धवीर सिंह कुटरचित दस्तावेज बनाने एवं भ्रष्टाचार करने के आरोपों में फंसाने का डर दिखाकर उसे ब्लेकमेल कर वसूली करना चाह रहा है। युद्धवीर सिंह स्वयं के नाम से एवं कई बार अन्य कुछ लोगों के फर्जी हस्ताक्षर से झूठी शिकायत विभिन्न विभागों में कर दी है।
11 जून को एक फर्जी मेल भी युद्धवीर सिंह ने ट्यूरिजसम फाईनेन्स कॉ-ऑपरेशन ऑफ इण्डिया में भी फर्जी नाम से भिजवाया था, जिसेस उसकी साख को नुकसान हुआ है। उस मेल में उस पर काफी वित्तिय अनियमितताएं करने के आरोप बिना किसी आधार के लगा रखा है। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।