उदयपुर। शहर के सेक्टर 6 स्थित सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के संचालक डॉ. गजेन्द्र जोशी को एससी—एसटी सेल ने गिरफ्तार किया हैं। डॉ. जोशी के खिलाफ उनके ही हॉस्पिटल में काम करने वाले हीरालाल मेघवाल ने मारपीट और गालीगलोज करने का आरोप लगाया था।
वहीं मेघवाल ने एक बडा खुलासा करते हुए बताया कि किस तरह से डॉ. गजेन्द्र जोशी अपने यहां मरीजों को लाने वाले एम्बुलेंस चालको को कमीशन देते थे। हीरालाल ने यह भी बताया कि मरीज जितना गंभीर होगा उतना ही उसे मोटा कमीशन दिया जाएगा।
मामले की जांच कर रहे एससी—एसटी सेल के डीएसपी अब्दुल रहमान ने बताया कि हिरणमगरी थाने में हीरालाल मेघवाल ने सिद्धि विनायक हॉस्पिटल के डॉ गजेन्द्र जोशी के खिलाफ मारपीट और गालीगलोज करने को लेकर मामला दर्ज करवाया था। मामला एससी-एसटी एक्ट में दर्ज होने से जांच एससी—एसटी सेल को सौंपी गई। इसके बाद जिन तथ्यों के आधार पर जांच हुई वह सही पाए गए इसके बाद डॉ. गजेन्द्र जोशी को गिरफ्तार किया गया।
परिवादी हीरालाल हॉस्पिटल करता था मार्केटिंग का कार्य
परिवादी हीरालाल ने पुलिस को बताया कि वह सिद्धि विनायक हॉस्पिटल में मार्केटिंग का कार्य करता था। डॉ गजेन्द्र जोशी ने उसे एमबी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज को सिद्धि विनायक हॉस्पिटल लाने के लिए कहा तो वह उस वक्त नहीं गया तो डॉ. जोशी ने आवेश में आकर उसके साथ मारपीट की और जातिगत गाली गलौच की।




