मंदिर में अब छोटे कपडे पहनकर जाने वाले लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा मंदिर में दर्शनों के लिए जाने वाले भक्त मोबाइल भी अंदर नहीं ले जा पाएगें। एकलिंगनाथ मंदिर ट्रस्ट ने नए नियमों की सूची को मंदिर के मेन गेट चस्पा कर दी हैं।। ट्रस्ट की ओर से बनाए गए नियमों को कई बातों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। मंदिर कमेटी की ओर से जारी किए गए नए नियमों में मंदिर की पवित्रता को बनाए रखने का आग्रह किया गया है।
मंदिर प्रबंधन का कहना है कि मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले कई भक्तों की ओर से इस तरह के कपड़े को लेकर शिकायत की गई थी। उनका कहना था कि भगवान के मंदिर में भक्तों का पहनावा ऐसा नहीं होना चाहिए। इसके बाद इस नियम को जोड़ा गया है। एकलिंग जी मंदिर में आने वाले भक्तों और टूरिस्ट को मोबाइल स्विच ऑफ कर अंदर ले जाने की परमिशन थी। वहीं मंदिर में फोटो खींचने पर भी पाबंदी थी। इसके अलावा मंदिर में पालतू जानवर और किसी भी प्रकार के हथियार ले जाना भी प्रतिबंधित है।
ग्रामीणों ने ट्रस्ट के फैसले का किया स्वागत
एकलिंगनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से लिए गए फैसले का कैलाशपुरी सहित आसपास के गांवो के लोगों ने स्वागत किया हैं। कैलाशपुरी निवासी अशोक मौड ने बताया कि ट्रस्ट मोबाइल सहित अन्य सामान रखने के लिए लॉकर की व्यवस्था करे ताकि किसी को कोई परेशानी नहीं हो। ट्रस्ट के इस फैसले से मंदिर की गरिमा बनी रहेगी।