प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी व संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने शनिवार को समोर बाग पहुंचकर महेन्द्र सिंह मेवाड को श्रद्धाजंलि अर्पित की ओर शोक संदेवना प्रकट की। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी शनिवार को उदयपुर पहुंची थी जबकि संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल शुक्रवार देर शाम उदयपुर पहुंच गए थे। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी एयरपोर्ट से सीधे समोरबाग पैलेसे पहुंचीं।
यहां पर दीया कुमारी ने मेवाड के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और पूर्व सांसद महेंद्र सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दीया कुमारी ने महेंद्र सिंह मेवाड़ के पुत्र नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ व बहू राजसमंद सांसद महिमा कुमारी और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की।
यहां कुछ देर मुलाकात के बाद दीया कुमारी मीडिया से रूबरू हुई। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि महेंद्र सिह मेवाड़ का हमेशा से उन पर आशीर्वाद रहा। जब मुझे राजसमंद से टिकट मिला, तब भी उनका आशीर्वाद लेने के लिए उदयपुर आई थी और उस दौरान आशीर्वाद के साथ बहुत सहयोग रहा। उनके निधन के बाद उनकी कमी सबको खलेगी। दीया कुमारी ने यह भी कहा कि महेन्द्र सिंह मेवाड के निधन से मेवाड़ और समाज को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है।
वहीं संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने भी महेन्द्र सिंह मेवाड की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करने के साथ श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने विधायक विश्वराज सिंह मेवाड से मुलाकात की औश्र शोक संवेदना प्रकट की।