राजस्थान प्रदेश में प्रजातंत्र का मखौल उडाया जा रहा है। जब भाजपा की सरकार चाहती है तब चुनाव होगें न तो सविधान को मानने को तैयार है और न ही संविधान के अनुसार प्रदेश में कोई कार्य हो रहा है केवल और केवल प्रदेश की भाजपा सरकार तानाशाही रवैये पर कार्य कर रही है इससे प्रदेश की जनता बहुत दुखी है। यह कहना है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का। उदयपुर और डूंगरपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे थे।

उनके साथ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद थे। महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश की भजनलाल सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। प्रदेश में सरकार को डेढ साल से अधिक का समय हो गया है लेकिन एक भी वादा अभी तक पूरा नहीं किया है। भाजपा झूठ बोलकर सत्ता में आई है और उन्होंने बजरी चोरी, एसआई भर्ती घोटाला सहित अन्य सभी मुद्दों पर सरकार पूरी तरह से फेल रही है। उन्होंने कहा कि एसआई भर्ती को चुनाव से पहले रद्द करने का वादा किया जो कि अभी तक पूरा नहीं हुआ है।
पंचायत व निकाय चुनाव को लेकर सरकार को बताया तानाशाह
प्रदेश में पंचायत और निकाय के चुनाव एक साल पहले ही हो जाने चाहिए थे लेकिन वन स्टेट वन इलेक्शन के नाम पर इतना समय बीत जाने के बाद भी अभी तक चुनाव का नाम नहीं लिया जा रहा है। चुनाव कब होगें किसी को पता नहीं है सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए है। सरकार ने प्रशासक लगाकर संविधान का उल्लघंन किया है। डोटासरा ने भाजपा से पूछा कि क्या वे देश के चुनाव भी इसी तरह करवाना चाहते है। वन नेशन वन इलेक्शन की बात कर रहे है लेकिन लगता है कि राष्ट्रपति शासन लगाकर किसी स्टेट के चुनाव के साथ देश के चुनाव करवाकर भाजपा इतिश्री करना चाहती है।
प्रदेश में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है और मंत्री राज का मजा ले रहे है — जूली
कार्यकर्ता सम्मेलन के पीसीसी चीफ के साथ उदयपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मीडिया से बातचीत में प्रदेश की भजनलाल सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार नहीं बल्कि सर्कस चल रहा है। जूली ने कहा कि सरकार सदन में किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं देते है। सरकार के मंत्रियों आडे हाथों लेते हुए जूली ने कहा कि मंत्रियों को कुछ काम नहीं करना है केवल राज के मजे है। जूली ने मंत्रियों को माल लूटने वाला बताया।